गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunidhi chauhan on reality shows says whatever you hear on tv is absolutely doctored
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2024 (11:55 IST)

सुनिधि चौहान ने बताया रियलिटी शो का काला सच, बोलीं- सब स्क्रिप्टेड होता है...

sunidhi chauhan on reality shows says whatever you hear on tv is absolutely doctored - sunidhi chauhan on reality shows says whatever you hear on tv is absolutely doctored
Sunidhi Chauhan: सुनिधि चौहान बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर में से एक हैं। सुनिधि ने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा वह रियलिटी शोज में बतौर जज के रूप में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में सुनिधि चौहान ने सिंगिंग इंडस्ट्री में ऑटो-ट्यून के इस्तेमाल से लेकर रियलिटी शोज के सच तक के बारे में इस दौरान खुलकर बात की।
 
सुनिधि चौहान ने कहा कि आज के वक्त में रियलिटी शोज में कुछ भी असली नहीं होता है। राज शमानी के पॉडकास्ट में सुनिधि चौहान ने कहा, रियलिटी शो अब बहुत बदल गए हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। अगर आपको याद होगा तो पहले दो सीजन में कोई स्टोरी नहीं होती थी। मस्तियां होती थीं। 
 
सिंगर ने कहा, कोई खराब सिंगर आता था, जिसे हम कहते थे आप अगले सीजन में आना। वो सब स्क्रिप्टेड होता था। लेकिन, जो आप वहां सुन रहे हो वही टीवी पर जाता था। वो रियल होता था। लेकिन, अब जो आप टीवी पर देख रहे होते हैं वो सब स्क्रिप्टेड होता है। 
 
सुनिधि ने कहा, वह ये निश्चित करते हैं कि उनके शो में कोई भी बुरा सिंगर ना हो। फनी लगता है ना कि इसने इतना अच्छा गाया तो फिर ये एलिमिनेट क्यों हो गया। क्योंकि, इस पर तो आप खड़े भी हो गए थे, आप रो भी पड़े। आपने कहा कि आपने ओरिजनल से भी अच्छा गाया, तो फिर वो अगले एपिसोड में एलिमिनेट कैसे हो गया? क्योंकि, ऑडियंस को आपके शब्दों पर बहुत भरोसा होता है। 
 
उन्होंने कहा, वह कभी-कभी ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन उन्हें लगता है कि अगर ये बोल रहे हैं तो सही होगा। फिर जब ऐसे लोगों को निकाल दिया जाता है तो ऑडियंस भी शॉक हो जाती है कि हमने तो इसे वोट किया था, फिर ये कैसे चला गया। 
 
सुनिधि ने कहा, मुझे ये सब बातें परेशान करने लगी थीं, इसलिए मैंने उसका हिस्सा बनना ही छोड़ दिया। फिर मैंने 'द वॉइस' किया, जिसमें मैंने अपनी कुछ शर्तें रखीं और उन्होंने भी मेरी शर्तें मानीं। उस शो में मुझे इस बात की संतुष्टि थी कि जो हम सुन रहे हैं वही ऑडियंस भी सुन रही है। मुझे ये धोखा करना बर्दाश्त नहीं होता, तो मुझे खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा थी, लेकिन अब मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन और सामंथा स्टारर सिटाडेल : हनी बनी के सीक्रेट स्पाई इवेंट की देखें झलक