मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Watch a glimpse of web seris Citadel Honey Bunnys secret spy event
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2024 (12:31 IST)

वरुण धवन और सामंथा स्टारर सिटाडेल : हनी बनी के सीक्रेट स्पाई इवेंट की देखें झलक

Varun Dhawan
Citadel Honey Bunny: प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' की रिलीज डेट की घोषणा की है। साथ ही इस सीरीज का टीजर भी रिलीज किया गया। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु नजर आने वाले हैं। हाल ही में प्राइम वीडियो ने वरुण धवन और सामंथा के फैंस को एक सीक्रेट 'ऑपरेशन सिटाडेल' इवेंट में इन्वाइट किया था। 
 
बता दें कि यह सबसे मजेदार और एंगेज लगने वाला एक्सपीरियंस में से एक था, जिसमें सैकड़ों फैंस शामिल हुए और एक स्पेशल डेट से पर्दा उठाया गया। इस मौके पर वेन्यू पर मौजूद फैंस ने जब तक अपनी एनर्जी को नहीं दिखाया तब तक प्राइम वीडियो ने इस मच अवेटेड स्पाई सीरीज की ग्लोबल प्रीमियर डेट का खुलासा नहीं किया।
 
प्राइम वीडियो ने एक एक्शन से भरपूर टीज़र भी जारी किया है, जो एक रोमांचकारी रोलरकोस्टर राइड की तरह है, जिसने सभी को शो के बारे में और ज्यादा देखने के लिए बेकरार कर दिया है। सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, मृणाल ठाकुर, कीर्ति सुरेश, मानुषी छिल्लर, जोया अख्तर और भूमि पेडनेकर जैसे इंडस्ट्री के बड़े नाम और दुनिया भर के फैंस इस लीड जोड़ी के लिए अपना प्यार दिखाने के साथ उनकी तारीफ कर रहे हैं। 
 
वे सभी स्पेशल वीडियो फीचर में दिखाए गए रोमांचक एक्शन सीन्स और परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। राज और डीके द्वारा डायरेक्टेड स्पाई सीरीज में वरुण धवन ने बनी और सामंथा ने हनी की भूमिका निभाई है, सिटाडेल: हनी बनी, सिटाडेल की दुनिया से एक इंडियन सीरीज़ है। यह 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव तौर से स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें
कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल