शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas movie kalki 2898 ad ticket price reduced for one week
Last Modified: शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (17:57 IST)

कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने दिया खास तोहफा, अब मात्र इतने रुपए में देख सकेंगे मूवी

prabhas movie kalki 2898 ad ticket price reduced for one week - prabhas movie kalki 2898 ad ticket price reduced for one week
Film Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल की है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
 
'कल्कि 2898 एडी' ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म की अभी भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच मेकर्स एक स्पेशल ऑफर लेकर आ गए हैं। मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म की टिकट का प्राइज कम करके तोहफा दे दिया है। 
 
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की है कि 2 अगस्त से एक हफ्ते तक कल्कि को सिर्फ 100 रुपए में देखा जा सकता है। 
 
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, शुक्रिया बहुत ही छोटा शब्द है। ये हफ्ता हम आपकी सराहना कर रहे हैं। एपिक महा ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी को सिर्फ 100 रुपए में एंजॉय कीजिए। पूरे भारत के सिनेमाघरों में 2 अगस्त से एक हफ्ते के लिए उपलब्ध।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss OTT 3 सना मकबूल के सिर सजा जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी