शनिवार, 14 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol starrer gadar 2 to re release in theatres in sign language
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2024 (15:38 IST)

2024 में फिर सिनेमाघरों में धमाका मचाएगी गदर 2, इस बार साइन लैंग्वेज में होगी रिलीज

sunny deol starrer gadar 2 to re release in theatres in sign language - sunny deol starrer gadar 2 to re release in theatres in sign language
Gadar 2 re release : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने साल 2023 में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म को 40 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी। वहीं अब यह फिल्म एक बार फिर पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। 
 
'गदर 2' को 11 अगस्त को रिलीज हुए एक साल पूरा होने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने एक खास प्लान बनाया है। अब ये फिल्म बधिर दर्शकों के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) के साथ रिलीज की जाएगी। 
 
फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर सनी देओल ने कहा, गदर 2 एक ऐसी फिल्म रही है, जिसकी मेरे दिल में एक खास जगह है और हमेशा रहेगी। इसलिए, रिलीज के एक साल बाद भी दर्शकों का लगातार प्यार और समर्थन देखना अभिभूत करने वाला है। भारतीय सांकेतिक भाषा व्याख्या के साथ यह दोबारा रिलीज फिल्म को इस बार और भी अधिक दर्शकों के दिलों को छूने का मौका देगी।
 
अमीषा पटेल ने कहा, गदर फिल्मों का हिस्सा बनना मेरे लिए एक जबरदस्त जर्नी रही है। सकीना की कहानी को एक खास दर्शक के लिए बड़े पर्दे पर वापस लाने में सक्षम होना बहुत अच्छा लगता है, जिन्हें हममें से बाकी लोगों की तरह सिनेमा का पूरी तरह से आनंद लेने के अवसर नहीं मिलते हैं और मुझे उम्मीद है कि यह पहल बाकी फिल्ममेकर्स को ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
 
फिल्म गदर 2 रविवार 4 अगस्त को देश के सभी प्रमुख शहरों में भारतीय सांकेतिक भाषा के साथ प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और शिमरत कौर भी अहम किरदार में हैं। 
ये भी पढ़ें
रोमांटिक हीरो से लेकर गैंगस्टर आइकन तक: इमरान हाशमी की 5 बेस्ट मूवीज़