गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranvir shorey called sana makbul non deserving winner of bigg boss ott 3
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2024 (14:44 IST)

सना मकबूल के बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने से रणवीर शौरी खुश नहीं, बोले- उनसे ज्यादा डिजर्विंग लोग थे...

ranvir shorey called sana makbul non deserving winner of bigg boss ott 3 - ranvir shorey called sana makbul non deserving winner of bigg boss ott 3
Bigg Boss OTT 3: एक्ट्रेस-मॉडल सना मकबूल 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बन चुकी हैं। शो में सना की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। सना का बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया। दर्शकों का समर्थन हासिल करने वाली सना ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मनी जीती। 
 
वहीं नेजी शो के फर्स्ट रनरअप और रणवीर शौरी सेकेंड रनरअप रहे। रणवीर शौरी को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का विनर माना जा रहा था। लेकिन वह टॉप 3 में आकर आउट हो गए। सना की जीत से रणवीर शौरी बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने सना मकबूल को 'नॉन डिजर्विंग' विनर बताया है। 
 
शो के बाद रणवीर शौरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अगर सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर शो में रहेंगे, तो उससे अच्छा ये है कि जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसको सीधा ट्रॉफी दे दो।
 
रणवीर ने कहा, सना के ट्रॉफी जीतने के बारे में मैं यही कहूंगा कि बिग बॉस का और जो वोटिंग हुई है उसको मैं सर आंखों पर मानता हूं। हालांकि मेरे हिसाब से उनसे ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जीतने के लिए। जब रणवीर से पूछा गया कि उनके मुताबिक वो लोग कौन थे? इसपर उन्होंने कहा, मैं था अरमान था और भी लोग थे।
ये भी पढ़ें
2024 में फिर सिनेमाघरों में धमाका मचाएगी गदर 2, इस बार साइन लैंग्वेज में होगी रिलीज