• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parents appreciation and acknowledgement is important for the growth of the children says rajesh shringarpure
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (17:37 IST)

बच्चों के लिए जरूरी है मां-बाप का हौसला और साथ : Rajesh Shringarpure

बच्चों के लिए जरूरी है मां-बाप का हौसला और साथ : Rajesh Shringarpure - parents appreciation and acknowledgement is important for the growth of the children says rajesh shringarpure
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का धारावाहिक 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यह शो अहिल्याबाई होल्कर की उल्लेखनीय यात्रा की साहसिक कहानी दिखाता है कि किस तरह उन्होंने अपने ससुर मल्हार राव होलकर के निस्वार्थ समर्थन से पुरुषवादी समाज के स्थापित नियमों को तोड़ा था।

 
इस शो में मल्हार राव होल्कर का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे मशहूर एक्टर राजेश श्रृंगारपुरे मानते हैं कि इस शो ने उन्हें सिखाया है कि पैरेंट्स का हौसला और बढ़ावा बच्चों की परवरिश पर सकारात्मक असर करता है।

इस बारे में बताते हुए राजेश श्रृंगारपुरे कहते हैं, अपने बच्चों की तारीफ और हौसला अफजाई करके आप उन्हें सकारात्मक रूप से सोचना सिखाते हैं। इससे आप बच्चों को उनकी खूबियां पहचानने और उन पर गर्व करना सिखाते हैं। 
 
उन्होंने कहा, ऐसे में जब भी वो चुनौतियों का सामना करते हैं, तो वो कोशिश जारी रखते हैं और आशावादी बने रहते हैं। यह इसलिए है, क्योंकि तारीफ में कहे गए शब्द बच्चों को अंदर से प्रेरित करते हैं।
 
ये भी पढ़ें
Ananya Panday ने इंडस्ट्री में दो साल किए, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना फिल्मी सफर