सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dipika kakkar slams trollers for abusive comments on husband shoaib ibrahim
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (17:19 IST)

ट्रोलर्स ने कहा, Dipika Kakkar के पैसों पर मौज कर रहा पति Shoaib Ibrahim, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

ट्रोलर्स ने कहा, Dipika Kakkar के पैसों पर मौज कर रहा पति Shoaib Ibrahim, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब - dipika kakkar slams trollers for abusive comments on husband shoaib ibrahim
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जोड़ी ऑन-स्क्रीन ही नहीं ऑफ-स्क्रीन भी फैंस काफी पसंद करते हैं। यह कपल इन दिनों यूट्यूब पर अपने मजेदार ब्लॉग्स से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में ससुराल सिमर का सीरियल की वापसी हुई जिसकी शूटिंग के लिए दीपिका कक्कड़ को घर से बाहर निकलना पड़ा।

 
ये बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में शोएब इब्राहिम पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। अब दीप‍िका और शोएब, दोनों ने ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है। 
 
दीपिका और शोएब ने वीडियो के माध्यम से ट्रोल्स को लताड़ा है। पैन्डेमिक की मौजूदा स्थ‍िति पर बात करने के बाद शोएब और दीपिका ने ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई। दीपिका ने कहा कि कुछ लोग उनके पति यानी शोएब और उनके परिवार को ये कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि वे, दीपिका को काम करने के लिए बाहर भेज रहे हैं और शोएब घर पर बैठकर दीपिका के पैसों पर मौज कर रहा है।
 
इन ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की सोच पर दया आती है जो नफरत और ऑनलाइन गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। दीपिका ने कहा कि शादी के बाद काम करना उनकी अपनी चॉइस है और उनका परिवार एक्ट्रेस के इस फैसले की इज्जत करता है।
 
बता दें कि दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।
 
ये भी पढ़ें
बच्चों के लिए जरूरी है मां-बाप का हौसला और साथ : Rajesh Shringarpure