रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. waheeda rehman asha parekh and helen andaman vacation photos viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 मई 2021 (17:09 IST)

अंडमान में वेकेशन एंजॉय कर रहीं Waheeda Rehman, Asha Parekh और Helen, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

अंडमान में वेकेशन एंजॉय कर रहीं Waheeda Rehman, Asha Parekh और Helen, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें - waheeda rehman asha parekh and helen andaman vacation photos viral
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रहीं वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन रियल लाइफ में बहुत अच्छी दोस्त हैं। ये तीनों अक्सर साथ में वक्त बिताती नजर आती हैं। वहीदा, आशा और हेलेन इन दिनों अंडमान में छुट्टियां मना रही है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 
इन तस्वीरों को फिल्म निर्माता तनुज गर्ग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में वहीदा, आशा और हेलेन बोट पर लाइफ जैकेट्स पहनने और राइड इंजॉय करने से पहले कैमरे को पोज देती दिख रही हैं। 
 
इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में वहीदा ड्राइवर सीट पर नजर आ रही हैं तो एक अन्‍य तस्‍वीर में आशा से बातचीत करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तनुज गर्ग ने लिखा, '10.5.21 को पहली पिक्‍चर.. अगर दिल चाहता है तीन ग्रैंड लोगों के साथ फिर से बनती है तो वे तीन लोग ये लेजंड्स- वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन होंगे। अपने रिटायरमेंट के वर्षों को इंजॉय कर रही हैं, अंडमान में हॉलिडे मना रही हैं। देखकर मेरे चेहरे पर मुस्‍कान आ गई।'
 
आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं। इन सभी ने 50 के दशक में सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। जहां वहीदा रहमान और आशा पारेख फेमस लीडिंग एक्ट्रेस थीं वहीं हेलेन ने आइटम नंबर से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
 
ये भी पढ़ें
ट्रोलर्स ने कहा, Dipika Kakkar के पैसों पर मौज कर रहा पति Shoaib Ibrahim, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब