सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pankaj tripathi will play atal bihari vajpayees role in his biopic
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (13:14 IST)

यह दिग्गज एक्टर पर्दे पर निभाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'अटल'!

यह दिग्गज एक्टर पर्दे पर निभाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'अटल'! | pankaj tripathi will play atal bihari vajpayees role in his biopic
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। अबतक कई स्पोर्ट्स पर्सन और राजनेताओं की जिंदगी पर फिल्म बन चुकी है। हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की‍ जिंदगी पर भी बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया गया था। इस फिल्म को बनाने के लिए विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने हाथ मिलाया है। 

 
अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का नाम 'अटल' होगा। इस फिल्म की कहानी लेखक एनपी उल्लेख द्वारा लिखी किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी : पॉलिटिकल एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी। मेकर्स इस फिल्म में अटल जी का किरदार निभाने के लिए एक्टर की तलाश कर रहे थे।
 
ताजा खबरों के अनुसार मेकर्स की तलाश पूरी हो गई है। 'पिंकविला' की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी पर्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आएंगे। पंकज त्रिपाठी, जो अपने हर प्रोजेक्ट में अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने के लिए जाने जाते हैं, बायोपिक फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका को चित्रित करने के लिए बिल्कुल फिट हैं।
 
अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बन रही ये बायोपिक अगले साल उनके जन्म दिवस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
सामंथा रुथ प्रभु के हाथ लगी एक और बॉलीवुड फिल्म, विक्की कौशल के साथ आएंगी नजर!