शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after bhool bhulaiyaa 2 success kartik aaryan enjoy vacation in europe
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (18:03 IST)

'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद वेकेशन पर निकले कार्तिक आर्यन, यूरोप में कर रहे एंजॉय

'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद वेकेशन पर निकले कार्तिक आर्यन, यूरोप में कर रहे एंजॉय | after bhool bhulaiyaa 2 success kartik aaryan enjoy vacation in europe
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन वेकेशन मनाने निकल पड़े हैं। वह इन दिनों यूरोप में हैं। उनके साथ उनकी बॉयज गैंग भी है।

 
कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यूरोप वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह अपनी अपनी टीम के साथ भोजन का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वह वीडियो में सुंदर ,नदियों, बांधों और गगनचुंबी इमारतों का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
कार्तिक इस दौरान काले और नारंगी हाफ बटन वाली जैकेट में हैं और अन्य तस्वीर में उन्होंने नीले जॉगर्स के साथ ऑफ-व्हाइट स्वेटशर्ट पहन रखी है। उन्होंने अपनी पोस्ट को 'हैविंग ए डैम गुड टाइम' कैप्शन दिया है।
 
बता दें कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 230 करोड़ का पार तक पहुंच गई है। इस फिल्म की सफलता से खुश होकर निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को भारत की पहली मैकलॉरेन जीटी कार गिफ्ट की है। 
 
ये भी पढ़ें
धर्मेन्द्र से जलते थे दिलीप कुमार, कहते थे अल्लाह से शिकायत करूंगा