रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malayalam actor sreejith ravi arrested in pocso act
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (17:03 IST)

मलयालम एक्टर श्रीजीत रवि पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार, पार्क में कर रहे थे अश्लील हरकत

malayalam actor
मलयालम एक्टर श्रीजीत रवि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्रीजीत पर नाबलिग बचि्चयों के सामने न्यूड होने और अश्लील प्रदर्शन करने का आरोप लगा है। श्रीजीत के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया उन्हें 2016 में इसी तरह के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था। 

 
खबरों के अनुसार 4 जुलाई को 14 और 9 साल की उम्र की दो बच्चियों ने पुलिस में शिकायत की, उनके साथ काली गाड़ी में आए एक व्यक्ति ने अश्लील हरकतें की हैं। बच्चों की शिकायत पर त्रिशूर पश्चिम पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि वह एक्टर श्रीजीत हैं।
 
पुलिस ने श्रीजीत को हिरासत में लिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान श्रीजीत ने कबूल किया कि वह व्ययहार विकार की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसका फिलहाल इलाज भी चल रहा है। 
 
46 वर्षीय श्रीजीत पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनके पास मैनेजमेंट की डिग्री भी है। उन्होंने 2005 में मलयालम फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था और 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
वरिष्ठ निर्माता आ‍नंद पंडित बोले- सिनेमा एक रचनात्मक विविधता के दौर से गुज़र रहा