• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Palangtod Damaad ji Season-2 Part 2 story cast crew downlaod on Ullu App
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जून 2022 (14:24 IST)

Palangtod पलंगतोड़ सीरिज में दामादजी सीज़न 2 का पार्ट 2 उल्लू Ullu एप्प पर, चढ़ रही है खुमारी धीरे-धीरे

Palangtod - Damaad ji Season-2 Part 2
Palangtod पलंगतोड़ सीरिज में दामादजी सीज़न 2 (Palangtod Damaad ji Season-2 Part 2) का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है। पलंगतोड़ (Palangtod) सीरिज में दामादजी सीज़न 2 का पार्ट 2 (Palangtod - Damaad ji Season-2 Part 2) चौदह जून को उल्लू (Ullu) एप्प पर स्ट्रीम होगा, जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है। पलंगतोड़ (Palangtod) सीरिज में दामादजी सीज़न 2 (Palangtod - Damaad ji Season-2 Part 2) के पहले पार्ट में दिखाया जा चुका है कि सास और दामाद में सारी मर्यादाएं टूट जाती हैं। दोनों को अंतरंग होते दामाद का दोस्त देख लेता है। वह दामाद को ब्लैकमेल करता है कि वह भी दामाद के सास के नजदीक जाना चाहता है। यदि ऐसा नहीं करने दिया तो वह दामाद की पत्नी को सब कुछ बता देगा।   
पलंगतोड़ (Palangtod)  सीरिज में दामादजी सीज़न 2 का पार्ट 2 (Palangtod - Damaad ji Season-2 Part 2) जो कि उल्लू एप (Ullu App) पर स्ट्रीम होगा में दिखाया गया है कि दामाद के दोस्त से अच्छे से बात करने के बावजूद सास भाव नहीं देती। इससे वह खफा होकर दामाद को शिकायत करता है। अगले दिन दामाद फिर उसे अपने घर बुलाता है। फिर क्या होता है यह पलंगतोड़ (Palangtod) सीरिज में दामादजी सीज़न 2 का पार्ट 2 (Palangtod - Damaad ji Season-2 Part 2) में दिखाई देगा जो उल्लू एप्प (Ullu App) पर 14 जून से स्ट्रीमिंग होगा। 


 
पलंगतोड़ (Palangtod) सीरिज में दामादजी सीज़न 2 का पार्ट 2 (Palangtod - Damaad ji Season-2 Part 2) की टैग लाइन है- चढ़ रही है खुमारी धीरे-धीरे, प्यार में बढ़ी है वफादारी धीरे-धीरे, अब मिलना तय है उनका हमसे, बस एक बहाने की तैयारी है धीरे-धीरे। 
ये भी पढ़ें
मैं 100 Kiss भेज रहा हूं : यह Romantic Joke है बहुत करारा, उड़ा देगा आपके भी होश