शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Palak Tiwari Joins The Cast of Salman Khan mega movie Kabhi Eid Kabhi Diwali
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जून 2022 (12:13 IST)

श्वेता तिवारी की बेटी पलक को मिली सलमान खान की फिल्म

श्वेता तिवारी की बेटी पलक को मिली सलमान खान की फिल्म - Palak Tiwari Joins The Cast of Salman Khan mega movie Kabhi Eid Kabhi Diwali
श्वेता तिवारी ने जब बिग बॉस में हिस्सा लिया था तो सलमान खान उन्हें बहुत पसंद करते थे और शो खत्म होने के बाद भी दोनों में संपर्क बना रहा। शायद इसी का फायदा श्वेता की बेटी पलक तिवारी को हुआ है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए बेताब श्वेता को सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया है। 
 
सूत्रों का कहना है कि सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए इन दिनों कलाकारों का चयन कर रहे हैं और उन्होंने पलक तिवारी को साइन किया है। वे फिल्म में जस्सी गिल के अपोजिट नजर आएंगी। 

  • सलमान ने हाथ में लिया प्रोजेक्ट 
गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट साजिद नाडियाडवाला का था, जो अब सलमान खान ने ले लिया है। फिल्म में पहले आयुष शर्मा थे जो अब फिल्म से बाहर हो गए। उनकी जगह जस्सी गिल ने ली। इसके पहले सलमान ने इस फिल्म से शहनाज़ गिल को भी जोड़ा था। इनके अलावा सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल भी फिल्म में नजर आएंगे। 
 
  • पलक को बड़ा मौका 
पलक तिवारी को यह बहुत बड़ा अवसर मिला है। वे चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' गाना किया था। पलक ने बतौर सहायक निर्देशक सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी काम किया था। 
 
फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान की हीरोइन पूजा हेगड़े हैं। वेंकटेश भी फिल्म में नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
62 साल की उम्र में बोमन ईरानी 'मासूम' से करने जा रहे हैं ओटीटी डेब्यू