• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Samrat Prithviraj Box Office report of first week
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जून 2022 (16:43 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, 100 क्या अब 75 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाएगी

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, 100 क्या अब 75 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाएगी  | Samrat Prithviraj Box Office report of first week
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। बॉलीवुड को इस महंगे बजट की फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन फिल्म को दर्शकों ने अस्वीकार कर दिया। एक दिन भी फिल्म ने अपेक्षा के अनुरूप व्यवसाय नहीं किया। अक्षय कुमार बच्चन पांडे के बाद यह लगातार दूसरी फिल्म असफल रही। 
 
सम्राट पृथ्वीराज ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 10.70 करोड़ रुपये, शनिवार 12.60 करोड़ रुपये, रविवार 16.10 करोड़ रुपये, सोमवार 5 करोड़ रुपये, मंगलवार 4.25 करोड़ रुपये, बुधवार 3.60 करोड़ रुपये और गुरुवार को 2.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन रहा 55.05 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना खत्म हो गई है। अब 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी यह शायद ही छू पाए। बड़े बजट के साथ तैयार की गई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अत्यंत निराशाजनक रहा। 
 
अक्षय कुमार, सोनू सूद, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त अभिनीत फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है। 
ये भी पढ़ें
प्रभास एक्शन के लिए पूरी तरह तैयार: आइए नजर डालते हैं उनकी आने वाली हाई ऑक्टेन एक्शन मूवीज़ पर