• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. palak tiwari school fight boyfriend viral story
Last Updated : मंगलवार, 6 मई 2025 (13:35 IST)

200 बार रोका, फिर भी नहीं माना: पलक तिवारी का स्कूल वाला प्यार बना कॉमेडी शो

Palak Tiwari and her boyfriend
बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूल के दिनों की एक बेहद दिलचस्प और फिल्मी कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़का स्कूल से घर ही नहीं जा पाया!
 
पलक ने बताया, “हम अक्सर लड़ते थे। एक दिन बहस के दौरान उसने कहा, ‘तुम बहुत पागल हो, मैं जा रहा हूं।’ उसे घर लौटने के लिए बस लेनी होती थी, जबकि मुझे कार लेने आती थी।”

Palak Tiwari
 
बात यहीं खत्म नहीं हुई। पलक ने बताया, “मैंने चौथे पीरियड से ही सोच रखा था कि क्या क्या बोलना है। मैं उसके बैग को पकड़ती रही और हर बार उसे खींच कर रोकती रही। मैंने पूरे 200 बार उसे रोका होगा जब तक मेरा हर एक डायलॉग खत्म नहीं हो गया।” नतीजा? लड़के ने बस मिस कर दी और उसे पूरी रात स्कूल में गुजारनी पड़ी। 
 
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू कर चुकी पलक इन दिनों संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी द भूतनी में नजर आईं।

Palak Tiwari


वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ अक्सर देखी जाती हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन फैंस को शक है कि मामला सिर्फ दोस्ती का नहीं। 
 
पलक और उनकी मां श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और दोनों की खूबसूरती के अक्सर चर्चे होते रहते हैं।