• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when palak tiwari stalking 2000 instagram profiles for just 1 guy and ended up dating him
Last Modified: गुरुवार, 1 मई 2025 (16:48 IST)

लड़के की क्यूटनेस पर फिदा हो गई थीं पलक तिवारी, इंस्टाग्राम पर हजार लोगों में से ढूंढ किया था डेट

Palak Tiwari love life
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते काफी समय से उनका नाम इब्राहिम अली खान संग जुड़ रहा है। हालांकि दोनों हमेशा एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं। अब पलक तिवारी ने अपनी लव लाइफ को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। 
 
जूम को दिए इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने बताया कि उन्होंने एक क्यूट लड़के को सोशल मीडिया पर स्टॉक किया था और बाद में काफी समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया। 
पलक तिवारी ने कहा, मैंने अपनी लाइफ में सबसे अजीब काम ये किया था कि एक बार मैंने एक लड़के को देखा और मुझे एहसास हुआ कि यह कितना क्यूट है। जब मैं किसी लड़के को देखती हूं और मुझे लगता है कि वह प्यारा है, तो मुझे यह जानना था वह कौन है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, लेकिन मुझे कुछ भी नहीं पता था। उसका नाम भी नहीं, कुछ भी नहीं। मैंने उसे सिर्फ एक बार देखा था। मुझे उसके बारे में पता लगाना था। मुझे वो लड़का दोबारा एक फ्रेंड की स्टोरी पोस्ट में नजर आया, लेकिन उसे टैग नहीं किया गया था। वो दोस्त 2,000 लोगों को फॉलो कर रहा था। 
 
पलक ने बताया कि आप सोच नहीं सकते मैंने उन 2 हजार लोगों के अकाउंट्स खोलकर उसका नाम ढूंढने की कोशिश की थी। मैंने सिर्फ वो अपने लिए किया था। मैं शायद ऐसा किसी और के लिए नहीं करती। लेकिन हां, यह कामयाब रहा। बाद में हम दोनों ने एक दूसरे को डेट किया जब तक हम कर सकते थे। 
 
बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह मौनी रॉय और संजय दत्त के साथ फिल्म 'द भूतनी' में नजर आ रही हैं। 
ये भी पढ़ें
बहुत चटपटा है आज का यह मस्त चुटकुला : एनालॉग पनीर से बचने के लिए पत्नी ने बनाया खोया पनीर