सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nusrat Bharucha, Sonu Ke Titu ki Sweety, Luv Ranjan, Relationship
Written By

सोनू के टीटू की स्वीटी को हो गया प्यार

सोनू के टीटू की स्वीटी को हो गया प्यार - Nusrat Bharucha, Sonu Ke Titu ki Sweety, Luv Ranjan, Relationship
प्यार का पंचनामा, आकाशवाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में अपने प्यार का जादू दिखा चुकी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा रियल लाइफ में भी प्यार कर बैठी हैं। लाखों लड़कों की पसंद बन चुकी नुसरत को भी कोई पसंद आ गया है। 
 
खबरों की मानें तो वे उनकी आखिरी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद किसी से प्यार में पड़ गई हैं। वाकई यह फिल्म उनके लिए काफी लकी साबित हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही, साथ ही फिल्म के तीनों प्रमुख सितारे लोकप्रिय हो गए हैं। खबर है कि नुसरत फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन को डेट कर रही हैं। 


 
जी हां, दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं शायद इसीलिए दोनों को प्यार भी हो गया है। दोनों ने साथ में प्यार कर पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, आकाशवाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी की है। ऐसे में दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। हालांकि दोनों ने कभी इसका खुलासा नहीं किया लेकिन बी-टाउन की खबरें छुपाए नहीं छुपती। 
हालांकि नुसरत के फैंस को यह जानकर खुशी ही होगी। साथ ही इन सभी सुपरहिट्स के अलावा फैंस इन दोनों की और भी कई मज़ेदार फिल्मों का इंतज़ार करेंगे। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ-शाहरुख की हिट फिल्म पर बनेगा टीवी धारावाहिक