• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. race 3 trailer to be release soon
Written By

सलमान का एक्शन और जैकलीन का रोमांस, रेस 3 ट्रेलर

सलमान का एक्शन और जैकलीन का रोमांस, रेस 3 ट्रेलर - race 3 trailer to be release soon
माना कि फैंस को सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का इंतज़ार बेसब्री से है लेकिन यह भी मानने वाली बात है कि यदि उन्हें फिल्म की एक झलक भी मिल जाए तो वे बहुत खुश हो जाएंगे। ऐसे में अगर फिल्म का ट्रेलर उन्हें देखने मिल जाएं तो क्या ही बात है। 
 
जी हां, सही पढ़ा आपने। सुपरस्टार सलमान खान की बेशक सुपरहिट फिल्म 'रेस 3' का 'ट्रेलर'। हालांकि फिल्म के पोस्टर्स को ज़्यादा पसंद नहीं किया गया लेकिन इसके ट्रेलर का इंतज़ार तो लोगों को बहुत है। खबर के मुताबिक जल्द ही मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर देंगे। 
 
15 जून को रिलीज़ होने वाली फिल्म रेस 3 का ट्रेलर मई में ही रिलीज़ कर दिया जाएगा। खबर के मुताबिक मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ डेट 5 मई रखी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ में ही देरी हो गई है। यह पहले 28 अप्रैल को रिलीज़ होना था। फैंस खुश हैं कि देर ही सही लेकिन उन्हें अब 'रेस 3' का ट्रेलर देखने को मिलेगा। 
 
सलमान खान इस फिल्म के हर डिपार्टएमंट से जुड़े हैं। उन्होंने निर्देशक से लेकर कास्ट तक खुद फाइनल की है। फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा हैं। साथ ही स्टार कास्ट में जैकलीन फर्नांडीज़, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेज़ी शाह भी होंगे। ट्रेलर में इनके रोल के अलावा एक्शन का भी भरपूर मसाला देखने की उम्मीद है। इंतज़ार है 5 मई का, मतलब ट्रेलर का।