• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raazi, Alia Bhatt, Labour Day, 1 May
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 मई 2018 (18:44 IST)

मजदूर दिवस पर मजदूरी कर रही ये एक्ट्रेस

राज़ी
आज यानी 1 मई को मजदूर दिवस है। ऐसे में एक बॉलीवुड सेलीब्रिटी सही मायनों में यह दिन मना रही हैं। यहां बात हो रही है आलिया भट्ट की। वे हाथ में फावड़ा लिए जमीन खोद रही हैं। 
 
यकीन नहीं हो रहा ना, लेकिन यह सच में हो रहा है। कुरता और जींस पहने, फावड़ा लिए आलिया भट्ट जमीन खोद कर मजदूर दिवस मना रही हैं। आलिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। अगर अब भी आपको लग रहा है कि यह किसी फिल्म के सेट की तस्वीर है तो ऐसा नहीं है। 
 
दरअसल आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वे खुदाई कर रही हैं। यह तस्वीर आमिर खान के पानी फाउंडेशन की है। इसी के अंतर्गत आलिया भी काम कर रही हैं। इस फोटो पर आलिया ने कैप्शन लिखा है 'एक असली मजदूर दिवस'। 
 
इस पिक्चर में उन्होंने पानी फाउंडेशन को टैग किया है। पानी फाउंडेशन एक एनजीओ है जो गरीब लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। आलिया की फिलहाल फिल्म 'राज़ी' रिलीज़ होने वाली है। वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी लगी हैं। इसमें एक लड़की की असली कहानी है जो भारत से पाकिस्तान एक जासूस बनकर गई थीं। आलिया की फिल्म 'राज़ी' 11 मई को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
सोनम की शादी को लेकर परिवार ने जारी किया बयान