किसी भी हॉलीवुड मूवी का भारत में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड द जंगल बुक के नाम पर है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दी थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड खतरे में है। 27 अप्रैल को रिलीज हुई 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है और बहुत जल्दी ही यह 'द जंगल बुक' से आगे निकलने वाली है।
अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर अच्छा प्रदर्शन करेगी, यह बात तो तय थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा भूचाल आएगा, शायद ही किसी ने सोचा था। फिल्म ने पहले दिन 31.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चौंका दिया। दूसरे दिन (30.50 करोड़ रुपये) और तीसरे दिन (32.50 करोड़ रुपये) भी रफ्तार कायम रही। सोमवार को किसी भी फिल्म का मंडे टेस्ट होता है। सोमवार के कलेक्शन के आधार पर तय होता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी दूरी तय करेगी।
इस मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिल्म ने चौथे दिन 20.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में यह फिल्म 114.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चौथे दिन ही यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह मूवी लगभग 2000 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है।