मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kashmira Shah, Krishna Abhishek, TV
Written By

14 बार मां बनने की कोशिश की थी, छलका कश्मीरा का दर्द

कश्मीरा शाह
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी टीवी एक्ट्रेस वाइफ कश्मीरा शाह सैरोगेसी के माध्यम से पैरेंट्स बनने वाले हैं। उनके जुड़वां बेटे हैं। कश्मीरा और कृष्णा इसे लेकर बहुत खुश हैं। उन्होंने इस बारे में काफी कुछ बताया। कश्मीरा ने खुलासा किया कि शादी के बाद उन्हें बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने सेरोगेसी का कदम उठाया। 


 
कश्मीरा ने खुलासा किया कि मैं नॉर्मल तरीके से मां नहीं बन पा रही थी। इसलिए मैंने 3 साल पहले यह डिसाइड किया कि मैं आईवीसी के द्वारा मां बनूंगी। मैंने इन 3 वर्षों में करीब 14 बार कंसीव करने की कोशिश की लेकिन हर बार कोई फायदा नहीं हुआ। मैं काफी थक चुकी थी, साथ ही इस सदमे से उबर नहीं पाई थी। इसके बावजूद मैंने हर तरह का इलाज करवाया। 
कुछ समय बाद डॉक्टर ने मुझे सेरोगेसी का ऑप्शन दिखाया। उन्होंने कहा कि हो सकता है भारत में सेरोगेसी पर बैन लग जाए इसलिए जल्द ही इसके लिए फैसला लेना ज़रुरी था। एक बार हम सलमान खान से भी मिले तो उन्होंने भी हमें इसके लिए सजेस्ट किया। इसके बाद कृष्णा और मैंने सेरोगेसी का फैसला लिया। कश्मीरा ने यह भी क्लियर किया कि लोगों को लगता है कि मैं अपना फिगर खराब नहीं करना चाहती इसलिए सरोगेसी का सहारा ले रही हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। 
 
कश्मीरा अपने जुड़वा बच्चों को लेकर बहुत खुश हैं। कश्मीरा और कृष्णा ने वर्ष 2012 में सीक्रेट मैरिज की थी। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन को हुई गंभीर बीमारी, इलाज के लिए जाएंगे जर्मनी