सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. imtiaz ali dating sarah todd
Written By

इम्तियाज अली और सारा तोड का 'जब दे मेट'

इम्तियाज अली और सारा तोड का 'जब दे मेट' - imtiaz ali dating sarah todd
रोमांटिक फिल्मों के किंग फिल्ममेकर इम्तियाज अली की पहली लव स्टोरी अधूरी थी और उन्होंने अपनी पत्नी फिल्ममेकर प्रीति अली से 2012 में तलाक ले लिया था। इसके बाद वे अब तक सिंगल ही थे। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। इम्तियाज़ अली को शायद उनकी सोलमेट मिल गई है। इम्तियाज़ फिलहाल अपनी रोमांटिक कहानी बनाने में लगे हैं। जानते हैं कौन है वो लकी गर्ल। 
 
खबर के मुताबिक इम्तियाज़ एक सेलिब्रिटी शेफ, रेस्टॉरिएटर और कूकबुक लेखिका सारा तोड को डेट कर रहे हैं। दोनों थोड़े समय से ही एक-दूसरे को जानते हैं साथ ही उनकी पसंद भी काफी कुछ मिलती है। लव स्टोरीज़ के किंग कहे जाने वाले इम्तियाज़ के लिए इससे बेहतर लव स्टोरी और क्या होगी। 
 
सूत्र ने बताया कि दोनों का फूड और ट्रेवल में कॉमन पैशन है और वे एक दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। इम्तियाज एक बहुत ही निजी व्यक्ति है और अपनी पर्सनल चीज़ों को पब्लिकली करने में विश्वास नहीं रखते। वे दोनों इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल बात शादी करने तक की नहीं हुई। इनके रोमांस की खबरें तब से शुरू हुई थी जब सारा ने इम्तियाज़ के साथ एक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 
 
कुछ दिनों पहले ही सारा ने अपने बीचफ्रंट होटल में इम्तियाज़ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन लिखा मैं अब भी यकीन नहीं कर पाती जब मैं अपने और अपनी टीम द्वारा बनाई गई इस शानदार जगह को देखती हूं। यह ऑफ सीज़न है इसके बावजूद हमारे यहां जगह नहीं है। हमारे मेहनती स्टाफ और ग्रेट कंपनी इम्तियाज अली पर गर्व है। 
 
देखते हैं यह सिर्फ अफवाह है या असलियत। इम्तियाज़ के फैंस खुश तो बहुत होंगे आज।