शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Race 3, Salman Khan, Yamla Pagla Deewana Phir Se, Trailer
Written By

रेस 3 के साथ सनी देओल की इस फिल्म का ट्रेलर होगा रिलीज

रेस 3
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' इस वर्ष 15 जून को रिलीज होने जा रही है। ईद वाले सप्ताह में सलमान की फिल्म आने से उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात होगी। 
 
रेस 3 के साथ अपनी फिल्म का ट्रेलर कई बॉलीवुड निर्माता करना चाहते हैं ताकि उनकी फिल्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे। अब सलमान कितनी फिल्मों के ट्रेलर अटैच करें? ज्यादा से ज्यादा दो-तीन। कई फिल्म निर्माता तिकड़म लगा रहे हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार सलमान ने एक फिल्म निर्माता को रेस 3 के साथ ट्रेलर जोड़ने की अनुमति दे दी है। ये निर्माता हैं देओल्स, जिनके साथ सलमान खान के बेहतरीन संबंध है। 
 
देओल्स की 'यमला पगला दीवाना फिर से' 13 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। इस फिल्म में सलमान ने भी एक गाना किया है। 
 
रेस 3 के साथ यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर जुड़ जाने से फिल्म की खासी पब्लिसिटी हो जाएगी। यही कारण है कि सलमान ने परमिशन दे दी। 
 
खबर है कि सलमान की 'रेस 3' के साथ दो-तीन और फिल्मों के ट्रेलर जोड़े जाएंगे।