रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Total Dhamaal, Release Date, Tennis Elbow
Written By

अजय देवगन की 'टोटल धमाल' दिसम्बर में नहीं हो पाएगी रिलीज!

अजय देवगन की 'टोटल धमाल' दिसम्बर में नहीं हो पाएगी रिलीज! - Ajay Devgn, Total Dhamaal, Release Date, Tennis Elbow
फिल्म समय पर तभी रिलीज हो पाती है जब शेड्यूल के मुताबिक काम हो। एक बार शेड्यूल बिगड़ा तो संभाल पाना मुश्किल होता है। एक ने भी गड़बड़ कर दी तो दूसरे कलाकारों की डेट्स जमाने में निर्माता के पसीने छूट जाते हैं। यही कारण है कि असहनीय दर्द के बावजूद अजय देवगन 'टोटल धमाल' की शूटिंग करे जा रहे हैं। खुद फिल्म निर्माता हैं अजय, इसलिए इस दर्द को भी अच्छी तरह समझते हैं। 
 
सचिन तेंदुलकर को 'टेनिस एल्बो' वाली समस्या हो गई थी जिस कारण वे महीनों तक बल्ला नहीं उठा पाए थे। इसी बीमारी से ग्रस्त अजय तो कॉफी का कप भी नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन फिर भी शूटिंग कर रहे हैं ताकि इंद्र कुमार को नुकसान न हो। अजय के अलावा माधुरी, अनिल और रितेश जैसे कलाकार भी हैं। सबकी डेट्स फिर मिलाना आसान बात नहीं है। पर अब दर्द बढ़ता जा रहा है और खबरें आ रही हैं कि जर्मनी इलाज के लिए जाने का मन अजय ने बना लिया है। 
 
फिल्म से जुड़े खबरची बता रहे हैं कि इस कारण फिल्म 7 दिसम्बर को शायद ही रिलीज हो पाए। अजय कोशिश कर रहे हैं कि उनके ज्यादातर सीन शूट हो जाए, लेकिन यह बात इतनी आसान नहीं है। अजय के इंद्र कुमार अच्छे दोस्त हैं। 'इश्क' नामक सुपरहिट फिल्म दोनों साथ कर चुके हैं। वे भी चाहते हैं कि अजय पहले ठीक हों फिर काम पर लौटे। 
 
दिसम्बर में यदि 'टोटल धमाल' की रिलीज टल जाती तो रोमांच थोड़ा कम हो जाएगा। शाहरुख खान की दबंग, रणवीर सिंह की सिम्बा, सारा अली खान की केदारनाथ इसी महीने रिलीज होना है। फिल्म निर्माताओं की इस जंग में दर्शकों की चांदी है। टोटल धमाल के आगे बढ़ने से चमक थोड़ी कम हो जाएगी।