• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nushrat Bharucha In Thigh-High Slit Gown
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (14:09 IST)

नुसरत भरूचा के गाउन को देख सवाल किया ये कौन सा फैशन है?

नुसरत भरूचा
Photo : Instagram

फिल्मफेअर अवॉर्ड्स 2020 नॉमिनेशन्स में नुसरत भरूचा एमरॉल्ड ग्रीन थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आईं। 
 
गाउन का स्लिट थाई पर जाकर ही नहीं रूका बल्कि कमर तक पहुंच गया और इसको लेकर सनसनी मच गई। 

Photo : Instagram

 
नुसरत ने जब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब फोटो पोस्ट की तो उन्हें अपनी इस ड्रेस के लिए मिक्स कमेंट्स मिले। 

Photo : Instagram

 
एक फॉलोअर ने सवाल ही पूछ लिया कि यह कौन सा फैशन है? 
 

 
नुसरत का यह अंदाज पसंद करने वाले भी कम नहीं थे जिन्होंने नुसरत को बेहद हॉट करार दिया। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल का कमबैक, एक्शन से भरपूर 'G 49' की शूटिंग की शुरू