गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Kabhi Eid Kabhi Diwali to star Aayush Sharma, Sooraj Pancholi, Zaheer Iqbal too?
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (12:12 IST)

सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में ये कलाकार भी आएंगे नजर!

सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में ये कलाकार भी आएंगे नजर! | Salman Khan Kabhi Eid Kabhi Diwali to star Aayush Sharma, Sooraj Pancholi, Zaheer Iqbal too?
सलमान खान को लेकर 'कभी ईद कभी दिवाली' अनाउंस हो चुकी है। ईद पर रिलीज होने वाली 'राधे' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक फैमिली ड्रामा है और इसमें एक्शन भी होगा। 
 
सलमान खान के अलावा अभी किसी और कलाकार के नाम की घोषणा नहीं हुई है। फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी कुछ नए चेहरों को फिल्म में शामिल करेंगे। यह बात जब सलमान तक पहुंची तो उन्होंने कुछ नाम फरहाद को सूझा दिए। 
 
सलमान ने सूरज पंचोली, ज़हीर इकबाल और आयुष शर्मा के नाम फरहाद के आगे रखे और फरहाद इन नामों पर फौरन राजी हो गए। वैसे भी उनके पास और कोई चारा भी नहीं था सिवाय मानने के। 


 
गौरतलब है कि इन तीनों कलाकारों को बॉलीवुड में सलमान ने ही पहला अवसर दिया। आयुष की 'लवयात्री', सूरज की 'हीरो' और ज़हीर की 'नोटबुक' के प्रोड्यूसर सलमान ही थे। 
 
तीनों ही फिल्में असफल रहीं और अब सलमान उन्हें फिर अवसर देना चाहते हैं। हीरो तो सलमान ही होंगे, लेकिन इनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। 
 
2020 के मध्य से फिल्म की शूटिंग आरंभ होगी और ईद 2021 पर यह फिल्म रिलीज होगी।  
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : श्रुति के साथ आसिम रियाज़ रह चुके हैं लिव इन रिलेशनशिप में?