मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan or Tiger Shroff, Who will do Hindi Remake of Kaithi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (11:39 IST)

रितिक रोशन या टाइगर श्रॉफ, कौन करेगा कैथी का हिंदी रिमेक?

रितिक रोशन या टाइगर श्रॉफ, कौन करेगा कैथी का हिंदी रिमेक? - Hrithik Roshan or Tiger Shroff, Who will do Hindi Remake of Kaithi
रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने मिलकर दक्षिण भारत की हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा कर दी है। फिल्म का निर्देशन कैथी बनाने वाले तमिल फिल्मकार लोकेश कनगराज ही करेंगे। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। 
 
कैथी एक एक्शन जॉनर की फिल्म है जिसमें न गाने हैं और न हीरोइन। सिर्फ धमाकेदार एक्शन ही इसका प्लस पाइंट है। फिल्म की कास्ट और क्रू की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन बॉलीवुड में चर्चा चल पड़ी है कि कौन इस फिल्म में हो सकता है। 

 
सूत्रों के अनुसार इस समय एक्शन हीरो के रूप में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का नाम सबसे ऊपर आता है। दोनों ही एक्शन फिल्मों में जमते हैं। 'वॉर' की रिकॉर्ड तोड़ सफलता इस बात का सबूत भी है। इस फिल्म में दोनों हीरो साथ में नजर आए थे। 
 
कैथी से जुड़े लोगों के अनुसार रितिक रोशन से बात चल रही है क्योंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और ऐसे में रितिक जैसे सितारे को लेने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि उनका स्टारडम बड़ा है। 
 
रितिक भी इस फिल्म को करने में रूचि ले रहे हैं, लेकिन डेट्स की समस्या आ सकती है। रितिक को लेकर कृष 4 भी शुरू होने वाली है और ऐसे में दोनों फिल्मों को साथ करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि रास्ता ढूंढा जा रहा है। 
 
यदि रितिक फिल्म करने से मना करते हैं तो टाइगर को लिया जा सकता है। टाइगर ने अभी तक जितनी भी एक्शन मूवी की हैं सभी सफल रही है। कुछ समय में यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि रितिक या टाइगर में से कौन कैथी का हिंदी रिमेक करने वाला है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में ये कलाकार भी आएंगे नजर!