• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nora fatehi to lead role with john abraham in film batla house
Written By

जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस में अहम भूमिका निभाएंगी नोरा फतेही

जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस में अहम भूमिका निभाएंगी नोरा फतेही - nora fatehi to lead role with john abraham in film batla house
दिलबर गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री नोरा फतेही फिल्म बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ अहम भुमिका में नजर आएंगी। नोरा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी हैं। 
 
अभिनेत्री ने लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं 'बाटला हाउस' में मुख्य भूमिका निभा रही हूं। मैं जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी, भूषण कुमार और फिल्म की टीम के साथ काम के लिए उत्साहित हूं।
 
मोरक्को से आई नोरा इससे पहले जॉन के साथ फिल्म सत्यमेव जयते के दिलबर-दिलबर गाने में नजर आईं थीं। हाल ही में उन्होंने कई विदेशी प्रोजेक्ट्स को भी साइन किया है। 
 
नोरा ने फिल्म स्त्री में भी एक आइटम सॉन्ग किया था और वो सलमान खान की फिल्म भारत में भी दिखेंगी। बाटला हाउस एक रियलिस्टिक कहानी पर आधारित फिल्म है जो अगले साल 15 अगस्त को रीलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मैं चाहती हूं कि लोग मुझसे नफरत करें- हिना खान