बॉक्स ऑफिस पर 'सत्यमेव जयते' का दसवां दिन, वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ पार
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए इसे 'हिट' कहा जा सकता है। फिल्म की टारगेट ऑडियंस सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और छोटे शहर में रहने वाले दर्शक थे और इस दर्शक वर्ग ने फिल्म को पसंद किया।
फिल्म ने भारत में इस तरह प्रदर्शन किया :
पहला दिन : 20.52 करोड़ रुपये
दूसरा दिन : 7.92 करोड़ रुपये
तीसरा दिन : 9.18 करोड़ रुपये
चौथा दिन : 9.03 करोड़ रुपये
पांचवां दिन : 10.26 करोड़ रुपये
छठा दिन : 3.76 करोड़ रुपये
सातवां दिन : 3.79 करोड़ रुपये
आठवां दिन : 6.67 करोड़ रुपये
नौवां दिन : 3.96 करोड़ रुपये
दसवां दिन : 1.82 करोड़ रुपये
दस दिन में भारत से नेट कलेक्शन रहा 76.91 करोड़ रुपये। जहां तक नेट कलेक्शन की बात है तो यह रहा 98.60 करोड़ रुपये। अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो यह कलेक्शन होता है 100.36 करोड़ रुपये।
जॉन अब्राहम ने परमाणु के बाद इस वर्ष की दूसरी हिट 'सत्यमेव जयते' के रूप में दी है। दो सफलताओं के बाद उनकी डिमांड निर्माताओं के बीच बढ़ गई है।