रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nia sharma five viral photos
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (19:05 IST)

निया शर्मा के वो 5 फोटो जिनकी हॉटनेस ने लगा दी आग और फोटो वायरल

निया शर्मा अपनी एक्टिंग स्किल्स से ज्यादा चर्चित रहती हैं अपनी सोशल मीडिया की पोस्टिंग की वजह से।

निया शर्मा
निया शर्मा वो एक्ट्रेस हैं जिनकी चर्चा एक्टिंग या मॉडलिंग के बजाय सोशल मीडिया पर की गई पोस्टिंग से ज्यादा होती है। लगातार फोटो और वीडियो वे पोस्ट करती रहती हैं। हॉटनेस का लेवल बढ़ाती रहती हैं। यही कारण है कि निया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। उनके फोटो को तुरंत लाइक्स मिल जाते हैं। बोल्डनेस वाले फोटो वायरल हो जाते हैं। पेश है निया के 5 वो फोटो जिनकी हॉटनेस के कारण इंटरनेट पर आग लग गई थी और फोटो वायरल हो गए थे। 
ये भी पढ़ें
ULLU App पर Hotspot सीरिज की नई कहानी रातें रंगीन बनाएं Raatein Rangeen Banaayein : हॉटलाइन कॉल बना जंजाल