अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना रहेगा कलेक्शन
Akshay Kumar और Rohit Shetty की फिल्म Sooryavnashi क्या box office की खोई रौनक लौटा पाएगी, इस पर पूरे Bollywood की नजर है।
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के जरिये बॉलीवुड वालों ने उम्मीद बांध रखी है कि यह फिल्म उनके लिए सफलता का वो दरवाजा खोल देगी जो कोरोना वायरस ने बंद कर रखे थे। पिछले 19 महीनों से बॉलीवुड व्यवसाय चौपट है। ज्यादातर समय तो सिनेमाघरों पर ताला लगा नजर आया। कुछ समय के लिए सिनेमा खुले, कुछ फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन दर्शक सिनेमाघर लौट कर नहीं आए। क्या ओटीटी और टीवी को दर्शकों ने अपना लिया है? क्या कोरोना के कारण वे सिनेमाघर आने में डरते हैं? इन प्रश्नों का जवाब सूर्यवंशी की सफलता में छिपा हुआ है।
वैसे फिल्म इंडस्ट्री को 'सूर्यवंशी' से बहुत उम्मीद है। फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे कलाकार हैं। रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक हैं जिनके खाते में सफल फिल्मों का ढेर है। दिवाली का त्योहार है जिस पर आमतौर पर रिलीज फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं। लोग पैसा खर्च करने के मूड में रहते हैं। यह ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को बिग स्क्रीन की ओर खींच सकती है। इन सारी बातों के कारण ट्रेड को उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छा व्यवसाय करेगी।
जहां तक बॉक्स ऑफिस के पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो यदि सब कुछ सामान्य रहता तो यह फिल्म आसानी से 30 से 35 करोड़ रुपये का व्यवसाय करती, लेकिन फिलहाल राह में कुछ बाधाएं हैं:
-
सिनेमाघर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कैपिसटी के साथ खुले हैं। 50 प्रतिशत से लेकर तो 100 प्रतिशत तक, लिहाजा इसका असर कलेक्शन पर होना ही है।
-
कोरोना को लेकर अभी थोड़ा डर बाकी है। खासतौर पर वृद्धों और बच्चों को सिनेमाघर ले जाने से लोग बचेंगे।
-
अभी भी कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बंद हैं, क्या वो खुलेंगे, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
-
बॉलीवुड और कलाकारों की साख पिछले कुछ महीनों में गिरी है इसका असर भी फिल्म के व्यवसाय पर हो सकता है।
-
सूर्यवंशी के साथ हॉलीवुड मूवी 'एटरनल्स' भी रिलीज हो रही है। यह फिल्म महानगरों में सूर्यवंशी को कड़ी टक्कर दे सकती है। हालांकि दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग बहुत अलग है।
इन वजहों को मद्देनजर रखते हुए सूर्यवंशी का पहले दिन का कलेक्शन 15 से 17 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। यदि फिल्म इस आंकड़े तक पहुंच जाती है तो यह बेहतरीन माना जाएगा और इससे उम्मीद जाग जाएगी कि लोग एक बार फिर बिग स्क्रीन की ओर लौटना चाहते हैं।