सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar Katrina Kaif starrer Sooryavanshi passes with ZERO cuts
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (14:39 IST)

अक्षय-कैटरीना की 'सूर्यवंशी' को बिना कट लगाए पास किया सेंसर ने, दिया यूए सर्टिफिकेट

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' इस दिवाली पर 5 नवम्बर को रिलीज हो रही है। सेंसर ने इसे बिना कट के पास कर दिया है।

सूर्यवंशी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सारी निगाह 'सूर्यवंशी' पर है। लगभग डेढ़ साल बाद कोई बड़ी फिल्म देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दिवाली का बड़ा त्योहार भी है। बॉलीवुड को उम्मीद है कि सूर्यवंशी के जरिये एक बार फिर सिनेमाघरों की रौनक लौटेगी। दर्शक बड़े परदे पर फिल्म देखने के लिए आएंगे। डेढ़ साल से भी ज्यादा समय का सूखा समाप्त होगा और बॉक्स ऑफिस पर धन की बरसात होगी। 
 
सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है जिनके नाम के आगे कई हिट फिल्में दर्ज हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी है, लेकिन अजय देवगन और रणवीर सिंह भी बड़े आकर्षण हैं। भले ही इन दोनों सितारों के रोल छोटे हों, लेकिन इन्हें एक बार फिर सिंघम और सिम्बा के रूप में देखना रोमांच की बात है। 
 
इसी बीच फिल्म की टीम ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से सेंसर सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। सेंसर ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। मजेदार बात यह है कि सीबीएफसी ने फिल्म को जीरो कट्स के साथ पास कर दिया है। यानी फिल्म में कोई कट नहीं लगाया गया है। 


 
145 मिनट की सूर्यवंशी 
सूर्यवंशी फिल्म 145 मिनट यानी 2 घंटे 25 मिनट है। इस अवधि की फिल्में मल्टीप्लेक्स वाले पसंद करते हैं। इससे उन्हें ज्यादा शो चलाने को मिलते हैं। जहां तक रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित हालिया फिल्मों का सवाल है तो यह उनकी छोटी फिल्म है। दिलवाले, गोलमाल अगेन, सिम्बा की अवधि सूर्यवंशी से ज्यादा थी। 
ये भी पढ़ें
स्पेशल ऑप्स 1.5 द हिम्मत स्टोरी : हिम्मत सिंह इंडियन इंटैलिजेंस में एजेंट कैसे बना?