बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha sharma and jasmin bhasin in bigg boss 14
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (16:27 IST)

सलमान खान के 'बिग बॉस 14' में हो सकती है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, जैस्मीन भसीन के नाम की भी चर्चा

Salman Khan
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो को दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। निर्माताओं ने अब तक कई टेलीविजन और बॉलीवुड सितारों से इस शो में भाग लेने के लिए संपर्क किया है।

ताजा खबरों की माने तो इस बार शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की एंट्री हो सकती है। गौरतलब है कि नेहा ने फिल्म ‘क्रुक’ से बॉलीवुड में कदम रखा। बाद में वह 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'क्या सुपर कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। 
 

वहीं बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन से भी मेकर्स ने संपर्क किया है। जैस्मिन भसीन को आखिरी बार एकता कपूर की 'नागिन 4' में देखा गया था। उन्होंने 'दिल से दिल तक' और 'खतरों के खिलाड़ी 9' में भी पार्टिसिपेट किया है। वह पिछले सीजन में बिग बॉस के घर में एक गेस्ट के रूप में शामिल थी। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के 14वें सीजन की तैयारियां हो चुकी हैं और सलमान सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस का अग्रीमेंट साइन कर चुके हैं। इसके अलावा निर्माता कंटेस्टेंट्स से भी बातचीत कर रहे हैं। अभी तक कई सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है।
 
ये भी पढ़ें
'भाबीजी घर पर है' की अनीता भाभी नहीं छोड़ रहीं शो, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग