गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput sister shares photo of her father with dog fudge
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (15:19 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के चहेते डॉगी का इस तरह ख्याल रख रहे उनके पिता, बहन ने शेयर की तस्वीर

सुशांत सिंह राजपूत के चहेते डॉगी का इस तरह ख्याल रख रहे उनके पिता, बहन ने शेयर की तस्वीर - sushant singh rajput sister shares photo of her father with dog fudge
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके परिवारवाले और फैंस बेहद सदमे में हैं। सुशांत के निधन के बाद उनके सबसे ज्यादा चहेते रहे डॉग फज की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। वहीं अब सुशांत के डॉग फज की एक और तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया है।

 
इस तस्वीर में सुशांत के पिता एक्टर के डॉग फज के साथ नजर आ रहे हैं। श्वेता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'डैड विद फज।' तस्वीर में सुशांत के पापा डॉग को सहलाते दिख रहे हैं।
 
सुशांत की मौत के बाद उनका परिवार फज को अपने साथ पटना ले आए थे। अब वहीं उसकी देखभाल कर रहे हैं। सुशांत फज के साथ समय बिताना पसंद करते थे।
सुशांत ने फज के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि अगर तुम मुझे याद रखोगे तो भले ही सारा जमाना मुझे भूल जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 
 
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्टर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस