मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farah khan will take place of rohit shetty and host khatron ke khiladi made in india
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (14:28 IST)

खतरों के खिलाड़ी : रोहित शेट्टी की जगह फराह खान की हुई एंट्री!

खतरों के खिलाड़ी : रोहित शेट्टी की जगह फराह खान की हुई एंट्री! - farah khan will take place of rohit shetty and host khatron ke khiladi made in india
टीवी रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 का फाइनल एपिसोड शूट हो चुका है'  शो को मिलने वाले प्यार के बीच मेकर्स ये चाहते हैं कि फिनाले एपिसोड के बाद शो का स्पेशल एडिशन पर तुंरत काम शुरू कर दिया जाए। मेकर्स ने इस स्पेशल एडिशन का नाम 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' रखने का फैसला किया है।

 
खबर है कि 21 जुलाई को फिनाले एपिसोड शूट करने के बाद मेकर्स इसके स्पेशल एडिशन को तुंरत ही शूट करने वाले थे, लेकिन रोहित शेट्टी की गैरमौजूदगी से सारा खेल खराब हो गया। स्पेशल एडिशन के लिए अब उनकी जगह कोरियाग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान को साइन किया गया है।
 
रोहित शेट्टी अपनी एक फिल्म की लोकेशन तलाशने के लिए हैदराबाद जा रहे हैं। इसलिए वह 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' एडिशन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसीलिए चैनल और शो के मेकर्स ने मिलकर ऐसा शेड्यूल तय किया कि पहले दो एपिसोड्स ही छूटें और बाकी एपिसोड्स रोहित शेट्टी खुद वापस आकर शूट कर लें।
 
यानी फराह खान 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' के दो एपिसोड्स को होस्ट करेंगी। स्पेशल एडिशन में करण वाही, करण पटेल, जय भानुशाली और करिश्मा तन्ना के अलावा अली गोनी और कई और पुराने कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। इसमें कॉमेडियन गौरव दुबे भी शामिल होंगे। हालांकि वह कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि एक गेस्ट के तौर पर आएंगे।
 
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 10 के फिनाले में करिश्मा तन्ना, करण पटेल, धर्मेश, बलराज नजर आने वाले हैं। फिनाले शो को शूट कर लिया गया है, लेकिन अभी तक फाइनल एपिसोड टेलिकास्ट नहीं हुआ है। शो के ऑनएयर होने के बाद ही विनर का नाम घोषित किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
एक या दो नहीं, शाहरुख खान ने लॉकडाउन में सुनीं 18 स्क्रिप्ट्स