बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. police filed a case against contractor on charges of rape with actress
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (15:27 IST)

एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्टर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

Actress Rape
मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक्ट्रेस से शादी का वादा कर कथित रूप से बलात्कार करने की खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने रेप के आरोप में एक कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस की ओर से सुदीप कुमार शाह नाम के शख्स के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है।

 
पुलिस को दी शिकायत में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह ओशीवारा इलाके में रहती है और वह सुदीप कुमार शाह को 2016 से जानती है। शाह ने उससे शादी करने का वादा किया था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन अभी पीड़िता को पता चला कि शाह पहले से शादीशुदा है। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप भी लगाया है कि सुदीप शाह ने एक अपार्टमेंट खरीदने के लिए उससे पैसे उधार लिए थे। आरोपी सुदीप कुमार शाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
 
ये भी पढ़ें
Naagin 5: हिना खान बनी हैं नई ‘नागिन’? फर्स्ट लुक आया सामने