बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. First poster of Naagin 5 is out; fans speculate Hina Khan will be lead actress
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (16:29 IST)

Naagin 5: हिना खान बनी हैं नई ‘नागिन’? फर्स्ट लुक आया सामने

Naagin 5
(Photo : Screenshot of video)
एकता कपूर का फेमस शो ‘नागिन 4’ खत्म होने वाला है। हालांकि, शो के नए सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। हाल ही में ‘नागिन 5’ का नया लुक जारी हुआ है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। एक्ट्रेस के चेहरे को सांप ने ढका हुआ है, सिर्फ आंखें ही दिख रही हैं। ये लुक सामने आने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये नागिन हिना खान ही हैं।

25 और 26 जुलाई को ‘नागिन 4’ का फिनाले है और उसमें ‘नागिन 5’ में बनी नागिन की झलक देखने को मिलने वाली है। फिनाले का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसे देख लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि ‘नागिन 5’ में हिना खान ही नागिन बनी हैं।



एकता कपूर ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर कर कहा था, “मुझसे बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या ‘नागिन 4’ खत्म हो रहा है। क्या ‘नागिन 5’ शुरू हो रहा है। तो मैं आपको बता दूं कि हम ‘नागिन 4’ को खत्म कर रहे हैं और तुरंत ‘नागिन 5’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। ‘नागिन’ के चौथे सीजन पर मैं फोकस नहीं कर पाई थी, लेकिन अब अगले सीजन में हम अच्छा करेंगे और वह सभी को पसंद आएगा।”



‘नागिन 4’ में निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, रश्मि देसाई भी शो में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आईं।
ये भी पढ़ें
सलमान खान के 'बिग बॉस 14' में हो सकती है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, जैस्मीन भसीन के नाम की भी चर्चा