मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rashami Desai to shoot for the finale of Naagin 4
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (06:39 IST)

नागिन 4 के फाइनल एपिसोड की शूटिंग करेंगी रश्मि देसाई!

नागिन 4 के फाइनल एपिसोड की शूटिंग करेंगी रश्मि देसाई! - Rashami Desai to shoot for the finale of Naagin 4
कोरोना वायरस के चलते शूटिंग बंद हुई और इसका बड़ा असर टीवी इंडस्ट्री पर हुआ। कई शोज़ और टीवी सीरियल्स बीच में ही बंद हुए। लोकप्रिय धारावाहिक नागिन 4 पर असर हुआ जिसमें निआ शर्मा लीड रोल निभा रही थीं। 
 
यह खबर पहले ही आ चुकी है कि नागिन 4 को बंद करने का फैसला किया गया है। जैसे ही शूटिंग शुरू होगी नागिन 5 का काम शुरू होगा। इसमें नागिन 4 की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। 
 
खबर है कि नागिन 4 का फाइनल एपिसोड दिखाया जाएगा जिसमें रश्मि देसाई नजर आएंगी। वे इसमें शलाखा का किरदार निभा रही हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार शो की शूटिंग 26 जून को होना तय हुई है। इसके लिए परमिशन ली जा रही है और सभी गाइडलाइंस का पालन भी होगा। 
 
नागिन 4 का फाइनल एपिसोड के पीछे मकसद यह है कि दर्शकों की कंटीन्यूटि ना टूटे और वे सीज़न 5 के लिए तैयार रहें। 
ये भी पढ़ें
कोरोना की रिंगटोन : superhit joke