• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Adnan Sami, Sonu Nigam, Bhushan Kumar, Music Mafia, Bollywood
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (13:07 IST)

म्यूजिक माफिया पर बोले अदनान सामी, किया सोनू निगम का समर्थन

म्यूजिक माफिया पर बोले अदनान सामी, किया सोनू निगम का समर्थन - Adnan Sami, Sonu Nigam, Bhushan Kumar, Music Mafia, Bollywood
सोनू निगम ने टी-सीरिज के मालिक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और लगातार वे आग उगल रहे हैं। उन्होंने भूषण कुमार को कह दिया है कि तू मुझसे पंगा मत ले वरना एक वीडियो अपलोड कर दूंगा। साथ ही उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री का माफिया भी ठहराने की कोशिश की है। 
 
सोनू का दर्द है कि म्यूजिक कंपनियां नए और प्रतिभाशाली गायकों के साथ ठीक नहीं कर रही हैं। वे केवल कुछ ही कलाकारों को मौका देती हैं और अच्छे कलाकार मौके की तलाश में ही इंतजार करते रहे जाते हैं। 
 
सोनू को अब गायक-संगीतकार अदनान सामी का भी समर्थन मिल गया है। अदनान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कई बातों का उल्लेख किया है। 
 
 
रीमिक्स ट्रेंड के खिलाफ लिखने के साथ-साथ अदनान ने नई प्रतिभाओं का उत्पीड़न और उनकी क्रिएटिविटी को कंट्रोल करने वाली बातें भी लिखी हैं। 
 
अदनान के अनुसार भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को बदलने की जरूरत है क्योंकि इससे नए-पुराने गायक-गायिकाएं, संगीतकार प्रताड़ित हो रहे हैं। 
 
उन्होंने सवाल उठाया है कि क्यों ऐसे लोग क्रिएटिविटी कंट्रोल करते हैं जिन्हें कुछ भी पता नहीं है। क्यों वे भगवान बनने की कोशिश करते हैं? उनका रवैया तानाशाहपूर्ण होता है। उनके पैरों में गिरो नहीं तो तुम बाहर। 
 
अदनान आगे लिखते हैं कि भारत में 1.3 बिलियन लोग हैं और क्या हम सिर्फ रीमिक्स ही बनाना जानते हैं। इसे बंद करो। नए और पुराने कलाकारों को सांस लेने दो। बदलाव आ रहा है और आप अपने आपको संभालिए। 
 
अब्राहम लिंकन के वाक्य को भी अदनान ने अपनी पोस्ट में जोड़ा है- आप कुछ लोगों को कुछ समय तक मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन हर समय सभी लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते। 
 
उम्मीद है कि जल्दी ही संगीत जगत के अन्य लोग भी सोनू और अदनान के समर्थन में आगे आएंगे और यह बात दूर तक जाएगी। 
ये भी पढ़ें
बच्चे मन के सच्चे :ये lock down joke लाजवाब है