रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu nigam warns bhushan kumar says you have messed with wrong person video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जून 2020 (18:25 IST)

सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को चेतावनी, बोले- मेरे मुंह मत लगना...

Sonu Nigam
सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने भी एक वीडियो शेयर शेयर करते हुए म्यूजिक इंडस्ट्री नए सिंगर्स के साथ गैरव्यवहार करने के आरोप लगाए थे।

 
सोनू निगम ने यह भी कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में 2 माफिया कंपनी है जो यह सब चलाते है और नए लोगों को चांस नहीं देते है या आगे बढ़ने से रोकते है। जिस तरह से यंग सिंगर्स पर दबाव होता है, ऐसे में इस इंडस्ट्री से भी किसी म्यूजिक कंपोजर, गीतकार या सिंगर के सुसाइड जैसी खबरें आ सकती हैं।
 
अब सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। उन्होंने भूषण से साफ तौर पर कहा कि अगर उन्होंने उनसे पंगा लिया तो वह मरीना कवर का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे।
 
सोनू निगम वीडियो कहते हैं, लातों के भूत बातों से नहीं मानते। मैंने किसी का नाम नहीं लिया और बड़े प्‍यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्‍यार से रहें। सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्‍छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए। लेकिन माफिया हैं, वो तो माफिया की तरह ही काम करेंगे। तो उन्‍होंने 6 महान लोगों को बोला है कि वो मेरे खिलाफ इंटरव्‍यू दें। मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है।
सोनू निगम वीडियो आगे कहते हैं, भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू 'तू' के ही लायक है। तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है। तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्‍मिता ठाकरे से मिलवा दो.. भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो… याद है न अबु सलेम से बचा लो.. मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना। 
 
सोनू कहते हैं, मरीना कंवर याद है न, वो क्‍यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है। माफिया इस तरह वर्क करता है। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है। अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा। मेरे मुंह मत लगना।
 
ये भी पढ़ें
शादी के बाद दूसरी बार ससुराल मंडी पहुंचीं अर्पिता खान, परिवार सहित होम क्वारंटीन