मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajputs dog fudge is alive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (14:17 IST)

क्या सुशांत सिंह राजपूत के गम में उनके कुत्ते ने भी दम तोड़ा? जानिए क्या है सच्चाई

क्या सुशांत सिंह राजपूत के गम में उनके कुत्ते ने भी दम तोड़ा? जानिए क्या है सच्चाई - Sushant Singh Rajputs dog fudge is alive
अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत के यूं अचानक चले जाने से उनका कुत्ता फज बहुत उदास है। खा-पी नहीं रहा है। उसे सुशांत का इंतजार है क्योंकि वह उनसे बहुत प्यार करता है। 
 
अब खबरें आ रही हैं कि फज नामक काले लेब्रॉडार ने सुशांत के गम में दम तोड़ दिया है। वह सुशांत का इंतजार करता रहा। 
 
सुशांत के जाने के बाद उसका दिल किसी भी बात में नहीं लग रहा था। वह सुशांत के जाने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाया, आखिरकार उसने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। 
ये सब 'फेक न्यूज' हैं। सुशांत से जुड़े एक सूत्र ने इन्हें अफवाह करार दिया है जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब फैल रही हैं। उसके अनुसार न केवल फज बल्कि सुशांत के सारे कुत्ते बढ़िया हैं। 
 
फज उदास जरूर है, लेकिन वह जिंदा है। वह घर के हर कोने में सुशांत को ढूंढ रहा है। कुछ दिनों पहले मनवीर गुर्जर ने एक फोटो ट्विटर पर डाला था जिसमें सुशांत का फोटो मोबाइल में फज देख रहा है। 
 
सुशांत डॉग लवर थे और अक्सर डॉग्स के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते थे। 
ये भी पढ़ें
जब सुशांत सिंह राजपूत की 'आत्मा' बुलाई गई