मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shefali jariwala will not replace saumya tandon in bhabiji ghar par hai here is the detail
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (17:11 IST)

'भाबीजी घर पर है' की अनीता भाभी नहीं छोड़ रहीं शो, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग

'भाबीजी घर पर है' की अनीता भाभी नहीं छोड़ रहीं शो, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग - shefali jariwala will not replace saumya tandon in bhabiji ghar par hai here is the detail
'भाभीजी घर पर है' दर्शकों का पसंदीदा सीरियल है। इस शो के सभी कैरेक्टरर्स को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन शो को अलविदा कहने वाली हैं।

 
ताजा जानकारी की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। सौम्या टंडन जल्द ही शूटिंग शुरू कर देंगी। दरअसल, सौम्या ने फीस में होने वाली कटौती पर नाराजगी जताई थी और बीते कुछ समय से वो सीरियल के सेट पर भी नहीं दिखाई दे रही थी। इसी कारण उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें सामने लगी थी। 
 
नई रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री शेफाली 'भाबी जी घर पर है’ शो में दिखाई नहीं देंगी और सौम्या अगले सप्ताह से शूटिंग शुरू करने जा रही हैं।
 
खबरों के अनुसार शो के सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, सौम्या सेट पर आने से डरती थी क्योंकि उसका बेटा बहुत छोटा है और वह अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। लेकिन अभिनेत्री ने इस धारावाहिक को छोड़ने का फैसला नहीं किया है। वह सप्ताह के अंत से शो की शूटिंग भी शुरू करने जा रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
lockdown special joke : बर्तन मांज रहे हैं इंजीनियर, Doctor, CA और वकील