सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neetu kapoor wrote emotional post on rishi kapoor death anniversary
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (15:06 IST)

ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर नीतू कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की अनसीन तस्वीर

ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर नीतू कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की अनसीन तस्वीर - neetu kapoor wrote emotional post on rishi kapoor death anniversary
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के निधन को आज एक साल हो गया है। ऋषि कपूर के पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिवार वाले, तमाम शुभचिंतक और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं तथा सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त कर रहे हैं।

 
ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने भी उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया एक अनसीन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ऋषि कपूर और नीतू कुछ बातें करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही नीतू कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। 
 
नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा है, पिछला साल पूरी दुनिया के लिए बहुत दुःख और उदासीभरा रहा है, लेकिन हमारे लिए थोड़ा ज्यादा था, क्योंकि पिछले साल हमने उन्हें खो दिया। ऐसा कोई दिन नहीं गया जब हमने उनके बारे में बात न की हो, उन्हें याद ना किया हो क्योंकि वो हमारे अस्तित्व का हिस्सा थे। 
 
उन्होंने लिखा, कभी उनकी बुद्धिमान सलाह, कभी उनकी बातें। होठों पर पर मुस्कान लिए हमने उन्हें पूरे साल सेलिब्रेट किया, क्योंकि वो हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। हमने ये स्वीकर कर लिया है जिंदगी उनके बिना अब वैसी कभी नहीं रहेगी.. लेकिन जिंदगी आगे बढ़ेती रहेगी। 
 
नीतू कपूर के अलावा ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी अपने इंस्टग्राम पर पापा के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। जिसके साथ उन्होंने दो तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है जिसमें रिद्धिमा पापा के गले लगते नज़र आ रही हैं।
 
बता दें कि ऋषि कपूर का पिछले साल 30 अप्रैल को निधन हो गया था। ऋषि कपूर जब कैंसर के साथ अपनी जंग लड़ रहे थे तब नीतू सिंह हर पल उनके साथ मौजूद रही तथा उनके इस संघर्ष में उनका साथ दिया। न्यूयॉर्क में भी ट्रीटमेंट के दौरान नीतू सिंह ने ऋषि कपूर का हर तरह से ख्याल रखा और एक सक्षक्त महिला के रूप में उनके साथ खड़ी रहीं।
 
ये भी पढ़ें
हुमा कुरैशी ने शेयर किया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का पोस्टर, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज