सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shrikrishnas bhism pitamaha sunil nagar facing financial crises
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (12:28 IST)

आर्थिक तंगी से जूझ रहे 'श्री कृष्णा' के भीष्म पितामह, परिवार ने भी छोड़ा साथ

आर्थिक तंगी से जूझ रहे 'श्री कृष्णा' के भीष्म पितामह, परिवार ने भी छोड़ा साथ - shrikrishnas bhism pitamaha sunil nagar facing financial crises
कोरोना महामारी के कारण कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई कलाकारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। 90 के दशक के लोकप्रिय धारावाहिक 'श्रीकृष्णा' में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील नागर भी महामारी में कोई काम ना मिलने की वजह से बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

 
हाल ही में सुनील ने अपना दर्द बयां किया है। सुनील ने बताया, मैंने कई हिट शोज किए, लेकिन आज इंडस्ट्री में कई अच्छे लोगों के लिए कोई काम नहीं है। मैं एक प्रशिक्षित गायक भी हूं। मुझे एक रेस्तरां में गाने का ऑफर मिला था, लेकिन फिर लॉकडाउन के बाद उस रेस्तरां को बंद कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा, मैंने पिछले 10 महीनों से अपने घर का किराया नहीं दिया है, जो कि करीब 6,000 रुपए है। मेरे पास अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
 
सुनील ने कहा, मैंने अपनी इस स्थिति के बारे में एक कास्टिंग डायरेक्टर को बताया था, जो मेरा दोस्त था। उसने मेरे हालात के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद मैंने CINTAA से संपर्क किया। मुझे मदद का आश्वासन दिया गया, लेकिन इसमें कितना समय लगेगा, पता नहीं। मैंने उन्हें मेल भी किया कि मैं इस किराए के मकान में अकेला हूं और पिछले एक साल में अपनी सारी सेविंग्स का इस्तेमाल कर चुका हूं।
 
सुनील ने कहा, मेरे परिवार ने मुझे छोड़ दिया है। इसके बाद कुछ निजी समस्याओं के चलते मुझे अपना घर बेचना पड़ा है। मैंने अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाई। उसे एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाया और आज मैं यहां हूं। मेरे भाई-बहन भी हैं, लेकिन किसी को परवाह नहीं है। शुक्र है मुझे अभी कोविड नहीं हुआ है, लेकिन मुझे स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्याएं हैं। 
 
सुनील को फिल्म ताल, चतुर सिंह टू स्टार, यू आर माय जान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी काम किया है। सुनील हॉरर टीवी सीरीज फीयर फाइल्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। अदालत और सिया के राम में भी सुनील काम करते नजर आए।
 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के लिए दिया था ऑडिशन, वायरल हो रहा पुराना वीडियो