बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neetu kapoor says ranbir kapoor crying when he knows rishi kapoor faced cancer
Written By

ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात सुन ऐसा हो गया था रणबीर कपूर का हाल

ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात सुन ऐसा हो गया था रणबीर कपूर का हाल - neetu kapoor says ranbir kapoor crying when he knows rishi kapoor faced cancer
बॉलीवुड एक्‍टर ऋषि कपूर पिछले एक साल से न्यूयॉर्क में हैं और कैंसर का इलाज करा रहे हैं। साल 2018 में दिग्‍गज एक्‍टर ने अचानक ये बताकर अपने फैंस को चौंका दिया था कि वह इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। हालांकि तब उन्‍होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि उनको कौन सी बीमारी है। लेकिन जब बाद में फैंस को पता चला कि ऋषि कपूर को कैंसर हो गया है तब वे काफी परेशान हुए थे।


ऋषि कपूर के कैंसर की खबर सुनकर उनके फैंस तो परेशान हुए ही थे वहीं उनके बेटे रणबीर कपूर का क्या हाल था इस बारे में नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया। नीतू कपूर ने बताया कि इस गंभीर बीमारी से उबरने के लिए दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया। रणबीर जब आए तो मैंने उससे कहा कि मैं तुमसे कुछ कहना चाहती हूं और मैंने उसे सबकुछ बता दिया।
 
नीतू ने कहा कि यह सुनते ही रणबीर की आंखें आंसुओं से भर गईं। कुछ घंटों तक तो रणबीर यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थे फिर उन्होंने खुद को शांत किया और कहा, चलिए इसका सामना करते हैं। रणबीर कपूर उस वक्त तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने अपने पिता को लिया और न्यूयॉर्क चले गए।
 
इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा कि 'इलाज के दौरान रणबीर मुझसे 4 बार मिलने पहुंचे थे।' ऋषि कपूर ने नीतू के बारे में कहा, 'वो इस मुश्किल वक्त में चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं। उनके साथ के बिना मैं कुछ भी नहीं कर सकता था।'
 
ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि वो अगले महीने वापस देश लौट सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पिता बनने के लिए एक्साइटेड हैं कपिल शर्मा, शुरू की होने वाले बच्चे के लिए शॉपिंग