बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui looks unrecognisable in the motion poster film haddi
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2022 (11:59 IST)

फिल्म 'हड्डी' से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक, एकदम अलग अवतार में नजर आए एक्टर

फिल्म 'हड्डी' से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक, एकदम अलग अवतार में नजर आए एक्टर | nawazuddin siddiqui looks unrecognisable in the motion poster film haddi
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'हड्डी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर में नवाजुद्दीन एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।

 
इस के इस मोशन पोस्टर में नवाजुद्दीन एक महिला के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी गाउन पहना हुआ है। साथ ही बोल्ड मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाया हुआ है।
 
'हड्डी' जी स्टूडियोज, आनंदिता स्टूडियोज (राधिका नंदा, संजय साहा) द्वारा निर्मित और अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित एक नियोर रिवेंज ड्रामा है। यह अक्षत अजय शर्मा और अदम्य भल्ला द्वारा सह-लिखित हैं।
 
लेखक और निर्देशक अक्षत अजय शर्मा ने कहा, यह हमारे लिए डबल वैमी होने वाली है, क्योंकि 'हड्डी' के जरिए मुझे नवाजुद्दीन के साथ सहयोग करने का मौका मिला है। हमारी टीम उम्मीद कर रही है कि मोशन पोस्टर दर्शकों की रुचि को आकर्षित करेगा क्योंकि हम इसकी एक नई दुनिया की गहराईयों में गोते लगाते के लिए उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन हड्डी एक अनोखा और खास किरदार होगा क्योंकि इसमें मैं पहले कभी न देखे गए लुक को स्पोर्ट करूंगा और यह मुझे एक अभिनेता के रूप में मेरी कैपेबिलिटी को आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा। फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए वेट कर रहा हूं।
 
वहीं आनंदिता स्टूडियोज का कहना है कि हड्डी जैसे अनोखे प्रोजेक्ट पर काम करना एक बेहतरीन मौका रहा है। हम जी स्टूडियो के साथ फिल्म में सहयोग करने के लिए खुश और समान रूप से उत्साहित हैं!”
 
जी स्टूडियोज 'हड्डी' आनंदिता स्टूडियोज (राधिका नंदा, संजय साहा) द्वारा निर्मित और अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म अक्षत अजय शर्मा और अदम्य भल्ला द्वारा लिखी गई हैं और 2023 में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से 'कबीर सिंह' के सेट पर शाहिद कपूर ने करवाया था कियारा आडवाणी को 8 घंटे इंतजार