शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumi pednekars brand equity doubles in a year
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (17:47 IST)

एक साल से भी कम समय में 100 प्रतिशत बढ़ी भूमि पेडनेकर की ब्रांड इक्विटी, बोलीं- सब अपने दम पर हासिल किया

एक साल से भी कम समय में 100 प्रतिशत बढ़ी भूमि पेडनेकर की ब्रांड इक्विटी, बोलीं- सब अपने दम पर हासिल किया | bhumi pednekars brand equity doubles in a year
बॉलीवुड की युवा स्टार भूमि पेडनेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं। स्क्रीन पर दमदार परफॉर्मेंस देने की उनकी काबिलियत के कारण न केवल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं, बल्कि उनकी फिल्मों को भी काफी अच्छे रिव्यू मिलते हैं और अक्सर बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं। 

 
भूमि पेडनेकर बहुत ही कम समय में भारत के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक बन गई हैं, और यही वजह है कि एक साल से भी कम समय में उनकी ब्रांड इक्विटी में 100 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 2021 में 3 ब्रांड्स का विज्ञापन करने वाली भूमि अब 7 ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं, जिनमें ग्लोबल कॉस्मेटिक और महिलाओं के लिए हाइजीन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं।
 
भूमि ने कहा, मुझे लगता है कि परफॉर्मेंस में कन्सिस्टेन्सी के साथ-साथ इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मेरी फिल्मों में लोगों ने मेरी एक्टिंग की तारीफ की है, साथ ही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर नतीजे भी काफी अच्छे रहे हैं। आज के दौर में एक एक्टर के लिए कन्सिस्टेन्सी ही सब कुछ है क्योंकि लोग सिर्फ आपके अच्छे काम और अच्छी फिल्मों को ही पसंद करते हैं।
 
उन्होंने कहा, शायद लीक से हटकर फिल्मों को चुनने की वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं, जो आज मेरी ब्रांड आईडेंटिटी बन चुके हैं। आज, मेरे ख्याल से लोग ऐसा मानने लगे हैं कि अगर मैं किसी प्रोजेक्ट से जुड़ी हूं, तो यह दूसरों से बिल्कुल अलग, नजरिए को बदलने वाला और बेहतरीन कंटेंट वाला प्रोजेक्ट होगा। मुझे लगता है कि उन्हें यह बात अच्छी तरह मालूम है कि, मैं ऐसा परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश करूंगी जो उन्हें पसंद आए।
 
भूमि ने कहा कि मैंने बहुत मेहनत करके यह बैज हासिल किया है और मैं इसे बड़े गर्व के साथ पहनती हूं, क्योंकि किसी ने मुझे कुछ नहीं दिया है। यह सब कुछ मैंने अपने दम पर, कड़ी मेहनत से और बेहतरीन क्वालिटी वाली फिल्मों में अच्छा परफॉर्मेंस देने की अपनी काबिलियत पर यकीन के माध्यम से हासिल किया है। उम्मीद है कि, ऐसा करके मैंने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर भी अपनी छाप छोड़ी है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्मों में अनुभव सिन्हा की 'भीड़', अजय बहल की 'द लेडी किलर', शशांक खेतान की 'गोविंदा आला रे', अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रक्षा बंधन', सुधीर मिश्रा की फिल्म 'अफ़वाह' तथा गौरी खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'भक्षक' के साथ-साथ कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
2 सबूत और पेश किए जाएं... : वकील और जज का यह चुटकुला आपका दिन बना देगा