'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' की कास्ट एंड क्रू ने मुंबई के डब्बावालों से की मुलाकात
मच अवेटेड एपिक ड्रामा के लॉन्च से पहले प्राइम वीडियो ने 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' के लिए मुंबई में एक शानदार एशिया पैसिफिक प्रीमियर की मेजबानी की। इस प्रीमियर पर सीरीज के एक्टर रॉबर्ट अरामायो, मैक्सिम बाल्ड्री, मार्केला कवेनघ, चार्ल्स एडवर्ड्स, लॉयड ओवेन, मेगन रिचर्ड्स, नाज़नीन बोनियादी, एमा होर्वाथ, टायरो मुहाफिदीन, सारा ज़्वांगोबानि और शोरुनर जेडी पायने मौजूद थे।
हाल में हुए इस प्रीमियर में सीरीज की शादनार, सिनेमाई दुनिया को प्रतिबिंबित किया, जिसमें कास्ट और क्रू ने टिपिकल मुंबईया स्टाइल में एक वाइब्रेंट और कलरफुल ऑटोरिक्शा में तालियों की गड़गड़ाट और ट्रेडिशन्ल डांसर्स के साथ ग्रैंड एंट्री की।
इस मौके पर इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़ें नामों ने भी रेड कार्पेट पर शिकरत की जिसमें रितिक रोशन, करण जौहर, तमन्ना भाटिया, कृष्णा डी.के, कबीर खान, विष्णुवर्धन, निखिल आडवाणी, कृतिका कामरा, मिनी माथुर, बानी जे, रसिका दुग्गल, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू, आयशा जुल्का, जिम सर्भ, दिव्येंदु, जैसे कई और नाम शामिल थे। प्रीमियर के बाद आफ्टर-पार्टी हुई जिसमें अंकुर एंड द गलत फ़ैमिली ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस टूर के दौरान कास्ट और क्रू को फ्रेंचाइजी के रियल लाइफ फैंस से मिलने का मौका मिला, जिसमें रितिक रोशन और तमन्ना भाटिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं और जिनके साथ उन्होंने एक मजेदार बातचीत की। इस दौरान जबकि रितिक ने खुलासा किया कि वह किताबों को पढ़ने के बाद से इस फ्रैंचाइजी के फैन रहे हैं और द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स को कृष के पीछे की प्रेरणा बताया, वहीं तमन्ना ने फ्रैंचाइजी को 'मनोरंजक और लुभावना' कहा।
बता दें, अपने दो दिन के टूर के दौरान कास्ट और क्रू ने मुंबई के रंगों में पूरी तरह से खोए नजर आए। इस दौरान कास्ट मैजेस्टिक गेटवे ऑफ इंडिया विजिट करती दिखाई दी। साथ ही साथ मुंबई के सुपरहीरोज और शहर के डब्बावालों के साथ मुलाकात की और डब्बा से ट्रेडिशनल मील को भी एंजॉय किया।
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर इन मुंबई का एशिया पैसिफिक प्रीमियर ग्लोबल टूर का एक हिस्सा था जिसमें लॉस एंजिल्स, मैक्सिको सिटी और लंदन में प्रीमियर शामिल हैं। अमेज़न ओरिजिनल इस सीरीज के दो एपीसोड्स का प्रीमियर 2 सितंबर, 2022 को प्राइम वीडियो पर होगा, जिसमें हर हफ्ते हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी के साथ-साथ कई और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में नए एपिसोड होंगे।