शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aryan khan share photos with sister suhana khan and brother abram
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (12:30 IST)

शाहरुख खान के बच्चों की खूबसूरत बॉन्डिंग, आर्यन ने भाई-बहन संग शेयर की तस्वीरें

शाहरुख खान के बच्चों की खूबसूरत बॉन्डिंग, आर्यन ने भाई-बहन संग शेयर की तस्वीरें | aryan khan share photos with sister suhana khan and brother abram
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान पॉपुलर स्टारकिड्स में से हैं। आर्यन को लाइमलाइट और अटेंशन कुछ खास पसंद नहीं है। वहीं ड्रग्स केस में फंसने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। लेकिन अब एनसीबी से क्लीन चीट मिलने के बाद आर्यन सोशल मीडिया पर लौट आए हैं।

 
आर्यन खान ने लगभग 1 साल बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी बहन सुहाना और छोटे भाई अबराम के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में आर्यन बहन और भाई को गले लगाते नजर आ रहे हैं। तीनों नेही स्माइल के साथ कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं।
 
दूसरी तस्वीर में आर्यन अपने छोटे भाई अबराम के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ आर्यन ने कैप्शन में लिखा, 'हेट-ट्रिक।' सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
 
आर्यन खान की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं पिता शाहरुख ने भी इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं। ये तस्वीरें मुझे अभी दो।'
 
बता दें कि आर्यन खान के लिए पिछला साल काफी मुश्‍किल भरा रहा था। मुंबई-गोवा क्रूज पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी करते हुए पकड़े जाने के बाद आर्यन करीब 1 महीने तक आर्थर रोड जेल में बंद रहे थे। उसके बाद 28 अक्टूबर 2021 को उन्हें जमानत मिल गई थी। बाद में एनसीबी ने इस मामले की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था। 
 
ये भी पढ़ें
कीड़ा मर जाएगा : ये है mast-मस्त चुटकुला