बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhaskar film jahaan chaar yaar trailer out
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (15:45 IST)

फिल्म 'जहां चार यार' का ट्रेलर रिलीज, पति को छोड़ गोवा ट्रिप पर निकलीं स्वरा भास्कर

Jahaan Chaar Yaar Trailer
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की फिल्म 'जहां चार यार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में स्वरा के साथ शिखा तल्सानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये कहानी चार दोस्तों की है जिनकी शादीशुदा जिंदगी बोरिंग चल रही होती है। वह चारों अपनी जिंदगी जीने के लिए गोवा के ट्रिप पर निकल पड़ती हैं। 
 
 
ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि चारों हाउवाइव्स हैं और उनका जीवन सिर्फ पति और परिवार के बीच गुजर रहा है, लेकिन वो उससे हटके कुछ एडवेंचर करना चाहती हैं और गोवा घूमने जाने का फैसला करती हैं। गोवा जाते ही इन चारों दोस्ती की जिंदगी में एक बड़ा ट्विस्ट आ जाता है। फिल्म के ट्रेलर में कॉमडी और इमोशन दोनों देखने को मिल रहे हैं। 
 
फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 'जहां चार यार को' को कमल पांडे ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 16 ‍सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
‍'शिक्षा मंडल' रिलीज से पहले सीरीज की स्टारकास्ट ने की शिक्षा प्रणाली में चल रहे स्कैम के बारे में बात